
आमिर खान के बच्चों की उम्र में बेहद फासला, छोटे बेटे आजाद से 19 साल बड़े हैं बड़े बेटे जुनैद, बेटी की है इतनी उम्र
ABP News
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो लड़के और एक लड़की है. बड़े बेटे का नाम जुनैद खान और छोटे बेटे का नाम आजाद राव खान है. बेटी का नाम इरा खान है. तीनों की उम्र में काफी अंतर है.
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर किरण राव ने हाल में तलाक लिया है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करके दी. दोनों के ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा था कि वो दोनों एक-दूसरे के गार्जियन रहेंगे और उनके बेटे आजाद राव खान के को-पैरेंट रहेंगे. यानी दोनों मिलकर आजाद की देखभाल करेंगे. कुछ ऐसा ही आमिर खान ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्त के साथ भी किया. उन्होंने बड़े जुनैद खान और बेटी इरा खान की भी को-पैरेंटिग की है. हालांकि दोनों जुनैद और इरा अपनी मां रीना दत्ता के पास ही पले-बढ़े हैं. पहली और दूसरी पत्नी को मिलाकर आमिर खान के तीन बच्चे हैं. इनमें जुनैद खान और इरा खान पहली पत्नी से हैं और आजाद राव खान दूसरी पत्नी के बेटे हैं.More Related News