
आमिर खान की बेटी Ira Khan की इस तस्वीर में दिखा सिगरेट का पैकेट, यूजर्स ने जमकर लगाई क्लास
ABP News
इरा खान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि वह जिस बेंच पर बैठी हैं, लोगों को उसमें सिगरेट और लाइटर भी दिख रहा है. इसको लेकर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर आमिर आमिर खान की बेटी इरा खान अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसके वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, इरा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने डॉगी को गोद में लेकर बैठी हैं. वह जिस बेंच पर बैठी हैं, लोगों को उसमें सिगरेट और लाइटर भी दिख रहा है. हालांकि, तस्वीर में वह एरिया ब्लर नजर आ रहा है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि इरा पर कैमरा फोकस किया गया है और उनके आसपास की चीजों को ब्लर कर दिया गया है. ऐसे में यूजर्स मान रहे हैं कि उन्होंने बेंच पर रखे सिगरेट के पैकेट और लाइटर को ब्लर कर दिया है. कुछ यूजर्स ने कॉमेंट कर पूछा है कि किस ब्रांड की सिगरेट है. कुछ यूजर्स ने उन्हें सिगरेट से होने वाले नुकसान गिनाए हैं.More Related News