![आमिर खान और किरण राव से मिले J&K के उपराज्यपाल, ट्वीट की तस्वीर](https://c.ndtvimg.com/2021-07/lgasjmro_aamir-khan-kiran-rao-jk-lt-governor_625x300_31_July_21.jpg)
आमिर खान और किरण राव से मिले J&K के उपराज्यपाल, ट्वीट की तस्वीर
NDTV India
अभिनेता इस समय कश्मीर में हैं और उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के लिए स्थान का चयन करने को लेकर बृहस्पतिवार को यहां अमर सिंह कॉलेज का दौरा किया. खान ने हाल में लद्दाख में शूटिंग की थी.
अभिनेता आमिर खान और किरण राव ने शनिवार को यहां जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और केंद्र शासित प्रदेश को फिल्म शूटिंग के लिए ‘पसंदीदा' जगह बनाने पर चर्चा की. खान ने यहां राजभवन में उपराज्यपाल से मुलाकात की. इसे लेकर उपराज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘‘आज मशहूर फिल्म अभिनेता आमिर खान और किरण राव से मुलाकात की. हमने जम्मू कश्मीर की नयी फिल्म नीति पर चर्चा की, जो जल्द ही रिलीज होगी. चर्चा के दौरान बॉलीवुड में जम्मू कश्मीर को फिर से पसंदीदा फिल्म शूटिंग गंतव्य बनाने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया.''More Related News