
आमिर खान और एली एवराम के 'हरफन मौला' सॉन्ग का मेकिंग वीडियो आया सामने, देखें Video
NDTV India
हरफन मौला (Har Funn Maula) के इस मेकिंग वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर खान (Aamir Khan) और एली एवराम (Elli Avram) किस तरह डांस रिहर्सल कर रहे हैं.
आमिर खान (Aamir Khan) और एली एवराम (Elli Avram) का 'हरफन मौला' (Har Funn Maula) सॉन्ग हाल ही में रिलीज हुआ. यह गाना अभी भी यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. अब आमिर खान (Aamir Khan) के इस सॉन्ग का मेकिंग वीडियो सामने आया है, जो खूब फैन्स का खूब ध्यान खींच रहा है. 'हरफन मौला' (Har Funn Maula) सॉन्ग के मेकिंग वीडियो को फिल्मफेयर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो पर हमेशा की तरह फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.More Related News