![आमिर खान एयरपोर्ट पर एक्स वाइफ किरण राव और बेटे आजाद के साथ हुए स्पॉट, वायरल हुईं Photos](https://c.ndtvimg.com/2021-08/tjhftmio_aamir_625x300_10_August_21.jpg)
आमिर खान एयरपोर्ट पर एक्स वाइफ किरण राव और बेटे आजाद के साथ हुए स्पॉट, वायरल हुईं Photos
NDTV India
आमिर खान और किरण राव ने हाल ही में अपने तलाक का ऐलान किया था, जिसके बाद उन्होंने ये भी कहा था कि वे अपनी खुशी से म्यूच्यूअल अंडरस्टैंडिंग के साथ अलग हो रहे हैं.
मुंबई एयरपोर्ट पर मंगलवार को अभिनेता आमिर खान अपनी एक्स वाइफ किरण राव और बेटे आजाद के साथ स्पॉट हुए. तीनों को एयरपोर्ट पर अपने-अपने चेहरे पर मास्क लगाए बड़े ही कैजुअल लुक में देखा गया. इतना ही नहीं, तीनों ने पैपराजी को साथ में खड़े होकर पोज भी दिए. इस दौरान जहां आमिर खान लाइम येलो कलर की हुडी और लोअर में नजर आए. वहीं किरण को राउंड नेक स्ट्रिप टी-शर्ट और बैगी जींस में देखा गया. अपने लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए किरण ने गॉगल भी लगाया था.More Related News