आमलोगों को आज से लगेगा कोविड टीका, 9 बजे से CoWIN पर होगा रजिस्ट्रेशन- जानें, जरूरी बातें
NDTV India
सरकार ने कहा है कि टीकाकरण केंद्रों के रूप में काम करने वाले सभी निजी स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों को उचित प्रक्रिया, गुणवत्ता और सुरक्षा के सख्त मानदंडों का पालन करना और CoWIN प्लेटफॉर्म के साथ इंटीग्रेट करना होगा.
COVID-19 टीकाकरण (Vaccination) का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया. आज से आमलोग भी टीका लगवा सकेंगे. इस चरण में 60 साल से ऊपर के लोग और 45 साल से ऊपर के ऐसे लोग जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, टीका लगवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें CoWIN 2.0 ऐप पर पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. सरकार ने इस बावत रजिस्ट्रेशन और अप्वायंटमेंट के लिए एक यूजर मैन्युअल जारी किया है. यूजर मैन्युअल के परिचय में केंद्र सरकार ने कहा, ''हमारे देश में वायरस के प्रसार को रोकने में सरकार ने धरातल पर अनुकरणीय कार्य किए हैं और लोगों को बचाव के लिए एहतियाती सलाह दी है.''More Related News