
आबिदा सुलतान: दो रियासतों की वारिस भोपाल की 'असाधारण' शहज़ादी जो पाकिस्तान चली गईं
BBC
भोपाल के नवाब परिवार से ताल्लुक रखने वाली शहज़ादी आबिदा सु्लतान ने पाकिस्तान जाने का फ़ैसला कब और किन हालात में लिया.
साल 1948 में, भारत में भोपाल रियासत की उत्तराधिकारी ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना को सूचित किया कि वह सिंहासन पर बैठने की बजाय पाकिस्तान आना चाहती हैं. यह सुनकर जिन्ना बहुत खुश हुए और बोले, "आख़िरकार! अब हमारे पास श्रीमती पंडित का मुक़ाबला करने के लिए कोई तो होगा." श्रीमती पंडित, जवाहरलाल नेहरू की बहन थीं और उस समय संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थीं. जिन्ना को सूचित करने वाली और कोई नहीं ख़ुद शहज़ादी गोहर ताज, यानी आबिदा सुल्तान थीं. उनके इकलौते बेटे, शहरयार मोहम्मद ख़ान, याद करते हैं कि जब उनकी मां पासपोर्ट लेने के लिए पाकिस्तान के दूतावास पहुंची, तो उन्हें सूचना मिली कि जिन्ना की मृत्यु हो गई है. वो कहते हैं, "इस कारण काफ़ी देरी हुई और अंत में वह केवल दो सूटकेसों के साथ पाकिस्तान चली गईं."More Related News