आफत बनी बारिश! पीएम मोदी ने उत्तराखंड के सीएम से कॉल पर लिया हालात का जायजा
AajTak
पीएम मोदी ने उत्तराखंड के हालातों को लेकर राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की है. पीएम ने इस कॉल पर सीएम धामी से जान-माल की क्षति,सड़कों की स्थिति सहित चार धाम यात्रा, किसान व फसलों की स्थिति और कांवड़ यात्रा के संचालन के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने भारी बारिश से कई जगहों पर हुए जन-धन की हानि और बाधित सड़कों के साथ ही चार धाम यात्रा और कांवड़ यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
देशभर से बारिश की वजह से बिगड़े हालात की खबरें आ रही हैं. इनमें भी सबसे ज्यादा मुसीबत तो पहाड़ी क्षेत्रों पर टूट पड़ी है. ऐसे में उत्तराखंड में भी बारिश को लेकर लोगों में काफी डर की स्थिति है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर भारी बारिश के हालातों की जानकारी दी है.
पीएम ने इस कॉल पर सीएम धामी से जान-माल की क्षति,सड़कों की स्थिति सहित चार धाम यात्रा, किसान व फसलों की स्थिति और कांवड़ यात्रा के संचालन के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने भारी बारिश से कई जगहों पर हुए जन-धन की हानि और बाधित सड़कों के साथ ही चार धाम यात्रा और कांवड़ यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने किसानों और फसलों की स्थिति के बारे में भी बताया.
सीएम धामी ने बताईं तैयारियां
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शासन, एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर काम कर रहे हैं. जगह-जगह जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं ताकि बाधित सड़कों को तुरंत खोला जा सके. उच्च स्तर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम धामी को केंद्र से पूरे सहयोग के लिए आश्वस्त किया है.
उत्तराखंड में बारिश ने बिगाड़ा हाल
बता दें कि बारिश की वजह से पहाड़ी इलाकों में हालात काफी खराब हैं. उत्तराखंड में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गूलर के पास भूस्खलन के बीच जीप नदी में गिरने से तीन तीर्थयात्री गंगा में डूब गए. इस जीप में 11 लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि पांच लोगों को बचा लिया गया है, जबकि तीन की तलाश जारी है. बचाव कर्मियों ने तीन शव बरामद किए हैं.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.