'आप लोग जिंदाबाद रहिए और हमको...', जब विधानसभा में विपक्षी विधायकों पर भड़के नीतीश कुमार
AajTak
बिहार विधानसभा में विपक्षी दलों के विधायकों ने जमकर हंगामा किया और सदन में मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए. सीएम नीतीश कुमार सदन में खड़े हुए और बोले, आप लोग जिंदाबाद रहिए और हमको मुर्दा कर दीजिए. आप लोग इस बार बहुत कम संख्या में आएंगे. यह बहुत गलत बात है, जितना हंगामा कर रहे हैं ना, है करते रहिए.
बिहार विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में हंगामे और नारेबाजी किए जाने पर विपक्षी विधायकों पर भड़क गए. नीतीश ने कहा, आप मेरे लिए मुर्दाबाद के नारे लगाते हैं और हम आपको जिंदाबाद कहते हैं. बाहर भी यही बोल रहे हैं. जितनी बार मुर्दाबाद लगाना हो, लगाइए. हम आप सबको जिंदाबाद कहेंगे.
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार के विधानसभा में एंट्री करते ही आरजेडी विधायक मुकेश रौशन समेत अन्य ने नारेबाजी शुरू कर दी. रौशन ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस पर नीतीश कुमार रुके और फिर कहा, जो मुर्दाबाद बोल रहे हैं, उनको हमारा जिंदाबाद है. नीतीश कुमार ने कहा, जिंदा रहिए और हमको मुर्दा कहते रहिए. जितना मुर्दा करते रहिएगा, उतना ही खत्म हो जाइएगा. आप लोग बहुत कम संख्या में अगली बार आइएगा. एक सीट भी नहीं मिलेगी. ये हाल जान लीजिए. खूब लगाओ नारा.
नीतीश ने कहा, हम इसलिए कह रहे हैं कि जिंदाबाद और घर में रहिएगा. यहां आने की जरूरत नहीं है. सारा काम सरकार की तरफ से किया जा रहा है.
'गड़बड़ आप लोग कर रहे थे'
नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का भी खुलकर बचाव किया. नीतीश ने कहा, गड़बड़ तो आप (विपक्ष) लोग ही कर रहे थे. अभी हमने सुधार कर दिया है. एक-एक काम कर रहे हैं. कल ही हमने कह दिया और लागू हो गया. नीतीश, स्कूल टाइमिंग में बदलाव का जिक्र कर रहे थे.
'ईमानदार अधिकारी पर एक्शन की मांग करना गलत बात'
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.