'आप महान हो...', जानें कौन हैं ये 2 बुजुर्ग महिलाएं जिनकी पीएम मोदी ने रैली में की तारीफ
AajTak
पीएम ने कहा, 'मैं कंधमाल में दो माताओं (महिलाओं) से मिलकर अभिभूत हूं. मुझे बताया गया कि बेहरा जी ने भीख मांगकर मंदिर को 1 लाख रुपये का दान दिया है. जब मैंने उनसे पूछा कि वह मुझसे क्या चाहती हैं या जीवन में उनकी क्या जरूरत है, तो उन्होंने कहा भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद के अलावा और कुछ नहीं. पीएम ने कहा कि मैं उनका आशीर्वाद पाकर आभारी हूं.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को फुलबनी (ओडिशा) में चुनावी रैली में दो बुजुर्ग महिलाओं से मुलाकात की और उनका स्वागत किया. पीएम ने महिलाओं से कहा, 'आप महान हैं.' जैसे ही मोदी मंच पर पहुंचे, उनका स्वागत 80 वर्षीय तुला बेहरा ने किया, जो भीख मांगकर अपनी आजीविका चलाती हैं. भीख मांगने की ड्रेस पहने हुए उन्होंने पीएम का अभिवादन किया और उनसे हाथ मिलाया.
स्थानीय स्तर पर दान के लिए जानी जाने वाली बेहरा ने 2022 में अपनी भीख से मिले आय से स्थानीय जगन्नाथ मंदिर को 1 लाख रुपये का दान दिया था. पीएम ने एक अन्य बुजुर्ग महिला पद्मश्री पूर्णमासी जानी (85) से भी मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.
कंधमाल के खजुरीपाड़ा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत चारीपाड़ा गांव के जानी ने शिक्षा या डिग्री की कमी के बावजूद क्षेत्र में 'सनातन संस्कृति' को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई कविताओं की रचना की है और घंटों तक धार्मिक भाषण दिए हैं.
पीएम ने कहा, 'मैं कंधमाल में दो माताओं (महिलाओं) से मिलकर अभिभूत हूं. मुझे बताया गया कि बेहरा जी ने भीख मांगकर मंदिर को 1 लाख रुपये का दान दिया है. जब मैंने उनसे पूछा कि वह मुझसे क्या चाहती हैं या जीवन में उनकी क्या जरूरत है, तो उन्होंने कहा भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद के अलावा और कुछ नहीं. पीएम ने कहा कि मैं उनका आशीर्वाद पाकर आभारी हूं.'
मोदी ने कहा, 'कंधमाल में दूसरी मां (जानी) का आशीर्वाद लेने का यह मेरा दूसरा मौका था. मैंने उनका अभिनंदन किया. लेकिन, जब मैंने उनके पैर छूना चाहा तो उन्होंने शिष्टाचारवश मुझे ऐसा करने से रोक दिया. मैंने सम्मान में अपना सिर झुका लिया.'
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.