
आप भी ले रहे हैं मसाला चाय की चुस्कियां? सेहत के लिए हो सकता है नुकसानदायक
ABP News
आजकल लोग मसाला चाय पीना बहुत पसंद करते हैं. मसाला चाय पेट, दिल आदि के लिए नुकसानदायक हो सकती है.
ज्यादातर सभी लोगों को चाय पीना बहुत पसंद होता है. ऐसे में आजकल लोग मसाला चाय पीना भी बहुत पसंद करते हैं. देश के हर कोने में मसाला चाय को अलग ढंग से बनाया और पिया जाता है लेकिन स्वाद के मामले में यह चाय आम चाय से बहुत ज्यादा अच्छी होती है. आपको बता दें कि मसाला चाय को ज्यादा पीने पर कुछ खराब परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. मसाला चाय पेट, दिल आदि के लिए नुकसानदायक हो सकती है. बता दें मसाला चाय बहुत सारे मसालों से मिलकर बनी होती है. मसाला चाय नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है.
मसाला चाय में दालचीनी, इलायची, तुलसी, अदरक, काली मिर्च, सौंफ, लोंग आदि चीजें मौजूद होती है. इन सभी मसालों को चाय में उबालकर चाय बनाई जाती है. कई लोग मसाले चाय को चस्का चाय के नाम से भी जानते हैं. देखा जाए तो मसाला चाय पीने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है, लेकिन इसको पीने के नुकसान भी होते हैं. अगर आप मसाला चाय का सेवन अधिक मात्रा में कर रहे हैं तो यह आपकी सेहत पर भी असर डाल सकते हैं. चलिए हम यहां आपको मसाला चाय पीने के नुकसान के बारे में बताएंगे.