आप भी ले रहे हैं ब्रोकर की मदद से लोन तो रखें इन बातों का खास ख्याल, नहीं तो बाद में हो सकता है बड़ा नुकसान
ABP News
ब्रोकर की मदद से लोन लेते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि आप जिस तरह का भी लोन ले रहे हैं पहले इसकी सही जानकारी जरूर बताएं.
दिन पर दिन महंगाई बढ़ती जा रहा है. रोजाना की होने वाली कमाई से घर चलाना बहुत मुश्किल हो गया है. ऐसी स्थिति जीवन में कोई अतिरिक्त खर्च जैसे घर खरीदना, दुकान खरीदना , गाड़ी खरीदना, आदि कार्यों के लोन की जरूरत पड़ती है. ऐसे में लोग बैंक की तरफ भरते हैं. बैंक और फाइनेंशियल कंपनी ग्राहकों को होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन, बाइक लोन आदि की सुविधा देती है. लेकिन, कई बार सिबिल स्कोर खराब होने या किसी अन्य कारण की वजह से जरूरत के हिसाब से लोगों को लोन नहीं मिल पाता है. ऐसी स्थिति में लग मजबूरी में ब्रोकर की मदद लेते हैं.
कई बार लोग ब्रोकर की मदद से लोन तो ले लेते हैं लेकिन, बाद में इस कारण बड़ी परेशानी पड़ जाते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जो आपको ब्रोकर के द्वारा लोन लेने पर फॉलो करना चाहिए. तो चलिए जानते हैं उन बातों के बारे में-