आप भी फोन में सेव रखते हैं अपना सीक्रेट बैंकिंग डेटा? तो खाली हो सकता है अकाउंट
Zee News
ऑनलाइन क्रेडेंशियल्स को अपने फोन में सहेजना कितना जोखिम भरा है, आपको इसका अंदाजा बढ़ती हैकिंग और डेटा चोरी के मामलों से लगाना चाहिए. पैन नंबर, आधार समेत अपनी कोई भी निजी जानकारी स्टोर करने में काफी रिस्क है.
नई दिल्ली: अक्सर लोग अपनी निजी जानकारियां या फिर बैंकिंग डेटा, फोन, कंप्यूटर या ईमेल पर सेव करते हैं. अगर आप भी इसी बेपरवाही के आदी हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. दरअसल फोन पर एटीएम पिन, आधार कार्ड या निजी जानकारियां को सेव करना आपको कंगाल बना सकता है. दरअसल सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'सोशल सर्कल' की तरफ से एक सर्वे किया गया, जिसमें निजी जानकारियों को लेकर भारतीयों के लापरवाह रवैये का जिक्र है. सर्वे के मुताबिक प्रत्येक तीन में से एक भारतीय अपने मोबाइल फोन में गोपनीय जानकारी जैसे क्रेडिट कार्ड क्रेडेंशियल, एटीएम पिन, बैंक अकाउंट डिटेल, डेबिट कार्ड डिटेल, आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर महफूज तरीके से स्टोर नहीं करते हैं.More Related News