'आप फेल हो गए तो PM मोदी पर दोष क्यों' अरविंद केजरीवाल पर भड़के असम सरकार में मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा
NDTV India
असम सरकार में मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने पीएम मोदी के साथ बैठक को लाइव करने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. दिल्ली के कोविड हालातों के बीच लगातार केंद्र से मांग करते दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि प्रिय अरविंद केजरीवाल, असम ने कोविड महामहामारी के बीच 8 ऑक्सीजन प्लांट इंस्टाल किए हैं जबकि 5 प्रक्रिया में हैं.
असम सरकार में मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने पीएम मोदी के साथ बैठक को लाइव करने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. दिल्ली के कोविड हालातों के बीच लगातार केंद्र से मांग करते दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि प्रिय अरविंद केजरीवाल, असम ने कोविड महामहामारी के बीच 8 ऑक्सीजन प्लांट इंस्टाल किए हैं जबकि 5 प्रक्रिया में हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पीएम केयर फंड में से दिसंबर 2020 को दिल्ली को 8 ऑक्सीजन प्लांट के लिए धनराशि दी थी. ऐसे में जब आपकी सरकार पूरी तरह से फेल हो गई और 8 में से सिर्फ एक ही प्लांट को इंस्टाल कर पाई है तो इसके लिए आप मोदी सरकार को क्यों जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.More Related News