
आप प्रेम कर रहे हैं या वासना के हैं शिकार, इस फर्क को समझना ज़रूरी है
BBC
रोमांटिक प्यार के तीन पहलू होते हैं. अक्सर वासना सबसे पहले आती है लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता है.
प्यार का नाम सुनते ही दिल में गुदगुदी होने लगती है. प्रेम में पड़े हुए हैं तो दुनिया मुट्ठी में लगती है.
लोग भले मालूम होते हैं. मन तो मानो बल्लियों उछलता है.
प्यार के अहसास को बयां करने के तमाम तरीके हैं.
लेकिन कभी सोचा है कि जब किसी के मोहब्बत में गिरफ्त हों तो दिमाग में क्या चल रहा होता है.
लेकिन क्या आप सचमुच किसी के प्यार में पड़ चुके हैं या सिर्फ आपकी वासना है? ये भी बड़ा पेचीदा सवाल है. आखिर प्यार और वासना में क्या अंतर हैं और इसकी पहचान कैसे की जाए?
More Related News