'आप' को मुफ्त का खाने की आदत लगी है, खट्टर और केजरीवाल के बीच छिड़ी 'ट्विटर वार', दिल्ली के सीएम ने कही ये बात
AajTak
हरियाणा के सीएम ने अपने एक बयान में कहा कि बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो. इस बयान पर पलटवार करते हुए AAP नेता केजरीवाल ने भी ट्वीट किया. इसके बाद फिर मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर उन्हें जवाब दिया.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच इन दिनों ट्विटर (अब X) वार चल रही है. मुद्दा है 'फ्री बीज'. दरअसल हरियाणा के सीएम ने अपने एक बयान में कहा कि बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो. इस बयान पर पलटवार करते हुए AAP नेता केजरीवाल ने भी ट्वीट किया. इसके बाद फिर मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर उन्हें जवाब दिया.
सबसे पहले आपको बता देते हैं कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने क्या कहा था. दरअसल शनिवार को एक वीडियो संदेश जारी करते हुए उन्होंने था कि 'बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो. मुफ्त की आदत लगाने की जगह हमारी सरकारी की प्राथमिकता है कि काम करने वाले व्यक्ति की आवश्यकताओं को पूरा करके उसके हुनर को निखार कर उसका विकास किया जाए.'
केजरीवाल ने किया पलटवार
इस बयान को केजरीवाल ने अपने ऊपर तंज की तरह लिया और रिट्वीट करते हुए लिखा कि खट्टर साहब, हम दिल्ली में फ्री और विश्व स्तरीय शिक्षा देते हैं, फ्री और विश्वस्तरीय इलाज देते हैं. फ्री और 24 घंटे बिजली देते हैं, पानी देते हैं. पंजाब में भी हमने ये सब काम शुरू कर दिए हैं. और जनता इन सुविधाओं से बहुत खुश है. जल्द ही हरियाणा के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा.
हरियाणा CM खट्टर ने दिया ये जवाब
इसके बाद रविवार शाम मनोहर लाल खट्टर ने फिर उसी पोस्ट पर जवाब देते हुए केजरीवाल पर निशाना साधा. यहां उन्होंने AAP के अन्य मंत्रियों को भी निशाने पर लिया. हरियाणा के सीएम खट्टर ने लिखा, 'आप' को मुफ्त का खाने की आदत लगी है. उन्होंने लिखा कि मुफ्त का खाया हुआ कब निकल जाए यह बात 'आप' के मंत्रियों से बेहतर कौन समझ सकता है.
काशी के ज्ञानवापी मामले में वाराणसी की निचली अदालत में चल रहे सभी 15 मुकदमों को हाईकोर्ट ट्रांसफर करने की हिंदू पक्ष की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ के सामने हिंदू पक्ष के वकील ने कहा कि कुछ याचिकाएं जिला जज के सामने हैं तो कुछ सिविल जज के सामने, ऐसे में एक ही मामले पर अलग-अलग कोर्टों से अलग-अलग आदेश आ रहे हैं.