आपदा में धैर्य सबसे बड़ा मित्र, पर कुछ लोगों ने भय का वातावरण बनाया : मुख्यमंत्री योगी
NDTV India
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हरेक जिले और गांव-गांव में कम्युनिटी किचेन के माध्यम से जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. 20 मई से प्रति यूनिट पांच किलो खाद्यान्न का वितरण श्रमिक वर्ग-स्ट्रीट वेंडर, नाई, धोबी, मोची, कुली इत्यादि में किया जायेगा.
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में राज्यव्यापी दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मुजफ्फरनगर में विपक्ष का नाम लिए बगैर कहा कि इस आपदा के समय धैर्य हमारा सबसे बड़ा मित्र है, लेकिन कुछ लोगों ने संबल बढ़ाने के बजाय मनोबल गिराने और भय का वातावरण बनाने का काम किया. इससे हर व्यक्ति ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं के लिए दौड़ पड़ा, जिससे अव्यवस्था की स्थिति उपन्न हो गयी. कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश में आक्सीजन की डिमांड एक हजार मीट्रिक टन तक पहुंच गयी. इसे भारत सरकार, वायुसेना और रेलवे की मदद से हमने पूरा किया. दूसरी लहर का यूपी ने पूरी तैयारी के साथ सामना किया और तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में पूरी मशीनरी जुटी है.More Related News