
'आपको माफी मांगनी चाहिए थी', दिल्ली हाईकोर्ट ने MCD और पुलिस को जमकर लगाई फटकार
AajTak
अदालत ने पुलिस और एमसीडी अधिकारियों को अदालत में तलब किया. दिल्ली में नाले में गिरकर दो लोगों की मौत के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने एमसीडी अधिकारी को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि आप वहां क्या कर रहे हैं? क्या आप वहां गए भी हैं? एमसीडी के वकील ने कहा कि दो अलग-अलग टेंडर हैं. अक्टूबर में जब साइट हमें सौंपी गई थी, तब सड़क की मरम्मत के लिए करीब 20 करोड़ रुपये लिए गए थे.
दिल्ली के गाजीपुर इलाके में 31 जुलाई को नाले में गिरने से महिला और उसके बेटे की मौत के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की है. कोर्ट ने एमसीडी से कहा, "यदि आप कार्रवाई नहीं करते हैं, तो हम आपके अधिकारियों को निलंबित करना शुरू कर देंगे." दिल्ली हाईकोर्ट ने नाले में गिरने से मरने वाली महिला और उसके बेटे के परिवार के लिए मुआवज़ा मांगने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए डीडीए और एमसीडी को फटकार लगाई.
अदालत ने पुलिस और एमसीडी अधिकारियों को अदालत में तलब किया. दिल्ली में नाले में गिरकर दो लोगों की मौत के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने एमसीडी अधिकारी को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि आप वहां क्या कर रहे हैं? क्या आप वहां गए भी हैं? एमसीडी के वकील ने कहा कि दो अलग-अलग टेंडर हैं. अक्टूबर में जब साइट हमें सौंपी गई थी, तब सड़क की मरम्मत के लिए करीब 20 करोड़ रुपये लिए गए थे. सौंपी गई सड़कों की लंबाई कुल करीब 9 किलोमीटर थी.
1250 मीटर के लिए आदेश था. यह 4 करोड़ रुपए के लिए था. काम चल रहा है. सड़क को समतल किया जा रहा है. इस पर बैरिकेडिंग की जा रही है और यह दो दिनों में हो जाएगा. कोर्ट ने कहा कि 2 लोगों ने यहीं जान गंवा दी है. एमसीडी के वकील ने कहा कि यह एमसीडी के इलाके में नहीं है. जबकि याचिकाकर्ता एक अलग सर्कुलर पर सवाल उठा रहा है जो एक अलग नाले के बारे में है. एनजीटी का आदेश था कि स्टॉर्म वाटर ड्रेन को कवर न किया जाए.
कोर्ट ने पूछा कि आप बैरिकेड क्यों नहीं बना सकते? इस पर एमसीडी ने कहा कि अब हम ऐसा ही करेंगे. कवर करने की बजाय रेलिंग लगाएंगे. कोर्ट ने कहा कि आपको यह काम खुद ही पहले करना चाहिए था. भगवान जाने आप कब करेंगे. वहां पड़ी गंदगी कम से कम भी तो महीनों पुरानी है. वकील ने कहा कि डीडीए ने इसी हालत में इसे सौंपा था. इतने लंबे समय तक उन्होंने इसे ऐसे ही रखा था. सवाल का एक हिस्सा डीडीए से भी होना चाहिए.
कोर्ट ने कहा कि हमें नहीं पता कि दिल्ली जैसे शहर में आप ऐसा कैसे होने दे रहे हैं. स्थायी समिति एक चिरस्थायी समस्या है. इसे आपको ही सुलझाना होगा. इस पर एमसीडी अधिकारी ने कहा कि सीमावर्ती इलाके में बहुत सारा कचरा यूपी इलाके से भी आता है. जून तक सफाई का एक चरण पूरा हो गया था. कोर्ट ने कहा कि अगर सफाई का आपका यह स्तर है, तो यह दुखद स्थिति है और आपको काम नहीं करना चाहिए. समस्या यह है कि आप काम नहीं कर रहे हैं. आप काम नहीं करते और आपके किसी भी वरिष्ठ अधिकारी में आपके खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं है. हमें नहीं पता कि किसी सभ्य समाज में इतनी गंदगी भी हो सकती है. इन तस्वीरों के बाद आपको लगता है कि आपको कुछ भी बोलना चाहिए था? आपको माफ़ी मांगनी चाहिए थी. लगता है कि एमसीडी अब हमारे नियंत्रण से बाहर है.
एमसीडी के वकील ने दलील दी कि अब हमारे पास नया कमिश्नर है. कोर्ट ने कहा कि यही एकमात्र राहत देने वाला पहलू है. उस आदमी को पहले दिन ही माफ़ी मांगनी चाहिए थी. आपको लगता है कि उसका बॉस उसे नियंत्रित कर सकता है? ये लोग छूट के चरण से बाहर हैं. अधिकारी ने माफ़ी मांगी तो कोर्ट ने कहा कि इसे पूरे सदन में पास होने दें. क्या पूरे सदन में कोई सड़कों पर बैरिकेडिंग का विरोध करेगा? हमने पहले भी टिप्पणी की है कि दिल्ली प्रशासन में चीजें कैसे काम कर रही हैं. स्थायी समिति या कैबिनेट बैठक की कोई तारीख नहीं है. हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि फिर से उन्होंने कोई फाइल जब्त नहीं की है. कुछ भी नहीं किया गया है. उन्हें स्थिति की जानकारी नहीं है. कृपया एमसीडी और डीडीए की फाइलें सुनिश्चित करें. पुलिस के वकील ने कहा कि आईओ का कहना है कि उन्होंने फाइलें मांगी हैं. कोर्ट ने कहा कि उनसे पूछो? आप आरटीआई के तहत आवेदन कर सकते हैं. आप पुलिस बल हैं या क्या हैं? कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कहा कि आप 2 दिनों में एफआईआर की अनुवादित प्रति के साथ एक उचित विस्तृत स्थिति रिपोर्ट दाखिल करें. कोर्ट ने एमसीडी से कहा और आप जगह साफ करवाएंगे. अगर आप कवर नहीं कर सकते तो कम से कम जगह पर बैरिकेडिंग करें. यह बुनियादी सामान्य ज्ञान है.

यूपी के बरसाना और नंदगांव में होली का त्योहार अद्भुत तरीके से मनाया जाता है. लड्डू मार होली और लट्ठमार होली यहां के प्रमुख आकर्षण हैं. राधा जी के मंदिर लाडली जी मंदिर में लड्डू मार होली होती है. इसके अलावा लट्ठमार होली में महिलाएं लाठियों से पुरुषों को मारती हुई दिखती हैं. इस वीडियो में देखिए बरसाना-नंदगांव की होली.

झारखंड के पलामू में हुए एनकाउंटर में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू की मौत के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किया है. अनमोल ने अमन को अपना भाई बताते हुए लिखा कि जल्द ही सबका हिसाब होगा. अनमोल बिश्नोई पहले से ही मुंबई के बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और सलमान खान के घर फायरिंग मामले में वांटेड है.

यूपी के बरसाना और नंदगांव में होली का त्योहार अद्भुत तरीके से मनाया जाता है. लड्डू मार होली और लट्ठमार होली यहां के प्रमुख आकर्षण हैं. राधा जी के मंदिर लाडली जी मंदिर में लड्डू मार होली होती है. इसके अलावा लट्ठमार होली में महिलाएं लाठियों से पुरुषों को मारती हुई दिखती हैं. इस वीडियो में देखिए बरसाना-नंदगांव की होली.

महाराष्ट्र के पालघर में एक सूटकेस से महिला का कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी फैल गई. यह घटना पिरकुंडा दरगाह के पास हुई, जहां कुछ स्थानीय बच्चों ने लावारिस सूटकेस को देखा था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है.

लद्दाख के कारगिल में शुक्रवार तड़के 5.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके जम्मू-कश्मीर तक महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, यह भूकंप सुबह 2:50 बजे आया और इसकी गहराई 15 किलोमीटर थी. झटके इतने तेज थे कि लोगों की नींद खुल गई और कई लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है.

बॉलीवुड के 'परफेक्शनिस्ट' आमिर खान अपना 60वां जन्मदिन (14 मार्च ) मना रहे हैं, लेकिन क्या आपको उनके 90s के कुछ अनदेखे किरदार याद हैं? कभी गैंगस्टर, कभी क्रिकेटर तो कभी संपेरा.. आमिर ने अपने शुरुआती दौर में ऐसे किरदार निभाए जिन्हें देखकर पहचानना मुश्किल होगा! तो चलिए एक नजर डालते हैं 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के अनदेखे किरदारों पर!