
आपके Smart Phone की जान उसकी बैटरी में टिकी है, जानें अपनी बैटरी की हेल्थ
Zee News
स्मार्टफोन के सबसे जरूरी फीचर्स में से एक है इसकी बैटरी कैपेसिटी. बैटरी कैपेसिटी से पता चलता है कि ये स्मार्टफोन पूरे दिन इस्तेमाल करने में आपका साथ देगा या नहीं.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन आज के समय की जरूरत है और इसी जरूरत को पूरा करने के लिए सबसे जरूरी चीज है इसकी बैटरी कैपेसिटी. इसी से पता चलता है कि ये फोन आपका साथ कितनी देर तक देगा. हालांकि, दुनिया की हर चीज की तरह, आपके स्मार्टफोन की बैटरी भी समय के साथ खराब होने लग जाती है और अपनी कैपेसिटी खो देती है. यदि आपके एंड्रायड स्मार्टफोन की बैटरी हमेशा कम रहती है और आपको ज्यादातर समय इसे चार्ज करने की जरूरत पड़ती है, तो आपको इसकी बैटरी हेल्थ की जांच करने की जरूरत है. यदि यह बहुत अधिक पुरानी या खराब हो गई है, तो आपको इसे बदल देना चाहिए. 1- अपने फोन पर स्क्रीन ऑन टाइम को चेक करें, क्या यह पहले जैसा ही है या कम हो गया है. 2- ऐसा करने के लिए, Settings > Battery > Battery Usage > Show full device usage पर जाएं 3- कुछ डिवाइस पर, आपको ऊपर दाईं ओर एक घड़ी का आइकन दिखाई दे सकता है. उस पर टैप करें. अब, आपको एक ग्राफ दिखाई देगा जिसमे आपको देखना चाहिए कि आपकी बैटरी कितनी जल्दी डिस्चार्ज होती है.More Related News