आपके सलाद में वैक्सीन? जानिए कल्पना को हकीकत में बदलने की कैसे हो रही तैयारी
ABP News
इंजेक्शन लगवाने के बजाए अगर आप वैक्सीन को सलाद में खाएं? सच्चाई वास्तव में कल्पना से अजनबी हो सकती है, लेकिन अगर प्रोजेक्ट सफल रहा तो कल्पना हकीकत में बदल सकती है.
वैक्सीन का भविष्य बाजू में इंजेक्शन लगवाने के बजाए सलाद खाने की तरह लग सकता है. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया-रिवरसाइड के शोधकर्ता रिसर्च कर रहे हैं कि क्या खाने योग्य पौधे जैसे सलाद पत्ते या पालक को एमआरएनए वैक्सीन की फैक्ट्री में बदला जा सकता है. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया-रिवरसाइड के मुताबिक नेशनल साइंस फाउंडेशन ने इस शोध को आगे बढ़ाने के लिए 5 लाख डॉलर का अनुदान दिया है.
वैक्सीन लगवाने के बजाए सलाद के तौर पर खाएंगे आप!
More Related News