
आपके बच्चे की इम्यूनिटी भी है महत्वपूर्ण, ये आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां उसे करेंगी मजबूत
ABP News
बच्चे का इम्यून सिस्टम मजबूत करने से न सिर्फ महामारी पर काबू पाने में मददगार हो सकता है, बल्कि आगे चलकर उनके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा. इस सिलसिले में कुछ विशिष्ट आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां आपके काम आ सकती हैं.
आपके बच्चे के इम्यून सिस्टम की मजबूती न सिर्फ इस महामारी के खिलाफ सुरक्षा देने में मदद नहीं कर सकता बल्कि लंबे समय में अत्यंत प्रभावी होंगे. भारत कोरोना वायरस महामारी से वर्तमान में मुकाबला कर रहा है. पहली लहर के विपरीत दूसरी लहर बच्चों को भी प्रभावित कर रही है. ऐसी स्थिति में अत्यंत जरूरी है कि उनकी डाइट, फिटनेस और इम्यूनिटी लेवल का ध्यान रखा जाए. हालांकि स्वस्थ खाना, नियमित व्यायाम और कुछ फूड्स इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं, लेकिन कुछ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां भी हैं जो बेहद स्वस्थ माने जाते हैं. माहेश्वरी फार्मास्युटिकल्स इंडिया लिमिटेड के निखिल माहेश्वरी कहते हैं, "कौमारभृत्य आयुर्वेद की शाखा है जो बच्चे की इम्यूनिटी और स्वास्थ्य के साथ मामला करती है. ये बच्चे के स्वास्थ्य के सभी पहलुओं की बहाली पर फोकस करती है. उसमें उचित पाचन, पोषण, इम्यूनिटी और मेटाबोलिज्म शामिल हैं. माहेश्वरी आगे ये भी कहते हैं कि चंद विशिष्ट जड़ी बूटियां आयुर्वेद से परिभाषित हैं जो इम्यूनिटी की सुधार करने में मदद करेंगी.More Related News