
आपके पास भी पड़े हैं सालों पुराने 'Physical Shares?' बेकार हो जाएं इससे पहले जानिए इसे बेचने का तरीका
Zee News
Convert physical paper shares to Demat: शेयर बाजार में सिर्फ डीमैट अकाउंट में पड़े शेयरों को बेचा, ट्रांसफर किया जा सकता है. लेकिन देश में कई लोगों के पास आज भी फिजिकल फॉर्म में कंपनियों के शेयर हैं. साल 2019 में मार्केट रेगुलेटर सेबी ने फिजिकल फॉर्म के शेयरों को डीमेट में कन्वर्ट करके ही बेचने या ट्रांसफर करने का आदेश जारी किया था.
नई दिल्ली: Convert Physical Shares to Demat: अगर अचानक ही आपको अपनी अलमारी में धूल खा रहे फिजिकल शेयरों की पोथी हाथ लग गई है, और आप इस बात को लेकर खुश हैं कि उसे बेचकर आप मोटा मुनाफा कमाएंगे तो जरा अपनी भावनाओं को लगाम दीजिए, ये इतना आसान भी नहीं है. मार्केट रेगुलेटर के नियमों के मुताबिक आप फिजिकल शेयरों को शेयर बाजार में बेच या ट्रांसफर नहीं सकते हैं, इसके लिए पहले उन्हें इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में तब्दील करना होगा यानी डीमैट में कन्वर्ट करना होगा. हालांकि इसका ये मतलब कतई नहीं है कि फिजिकल फॉर्म में रखे गए शेयर बेकार हो गए, या फिर आप उन्हें रख नहीं सकते, बिल्कुल रख सकते हैं, लेकिन जब भी आप उन्हें बेचने जाएंगे तो उन्हें फिजिकल से इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में बदलना होगा. इसके बाद आप इन शेयरों के साथ जो चाहे करें, सेबी को कोई ऐतराज नहीं होगा. फिजिकल फॉर्म से इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में शेयरों को कन्वर्ट करने को डीमैटेरियलाइजेशन (Dematerialisation) कहते हैं, इस भारी भरकम शब्द पर मत जाइए, ये इतना मुश्किल भी नहीं है.More Related News