'आपके आधार कार्ड का मिसयूज़ किया है' सॉफ्टवेयर इंजीनियर को डिजिटल अरेस्ट कर ऐसे लगाया 11 करोड़ का चूना
AajTak
Aadhaar Card के नाम का इस्तेमाल करते हुए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ साइबर ठगी हो गई है. बेंगलुरू में रहने वाले विक्टिम के साथ 11.83 करोड़ रुपये की ठगी की गई है. इस दौरान विक्टिम को डिजिटल अरेस्ट किया और बैंक खाता खाली कर दिया. यहां विक्टिम को डराया और धमकाया भी. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
साइबर ठगी का एक हैरान कर देने वाला केस सामने आया है, जहां बेंगलुरू में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर को 11.87 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. यहां विक्टिम को डिजिटल अरेस्ट किया और आखिर में उसके बैंक खाते से कई करोड़ रुपये उड़ा लिए हैं.
पुलिस के मुताबिक, साइबर ठगों ने शुरुआत में विक्टिम विजय कुमार को कॉल किया. इसके बाद उनको बताया कि ये कॉल टेलीकॉम रेगुलटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के द्वारा की गई है. इसके बाद साइबर ठगी का ये केस आगे बढ़ा.
कॉल करने वाले ने बताया कि आपके आधार कार्ड का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है. इसके बाद उसे बताया कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके मनी लाउंड्रिंग की गई है. आपके खिलाफ मनी लाउंड्रिंग का केस दर्ज है.
आपके खिलाफ 6 करोड़ रुपये का मनी लाउंड्रिंग का केस दर्ज है. इस दौरान विक्टिम को डराने के लिए बताया कि उनके खिलाफ मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट दर्ज है और यह केस अभी सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है.
साइबर ठगों के द्वारा विक्टिम के साथ वीडियो कॉल्स की गईं. पहले कॉल्स करने वाले ने खुद को मुंबई पुलिस का ऑफिसर बताया. इसके बाद वीडियो कॉल्स पर बातचीत करने को कहा गया. इसके बाद विक्टिम को डिजिटली अरेस्ट किया गया और जांच में सहयोग ना करने पर विक्टिम को गिरफ्तार करने की धमकी तक दे डाली.
यह भी पढ़ें: कहीं आपके ऊपर तो नहीं मंडरा रहा साइबर ठगी का खतरा? सेफ्टी के लिए फॉलों करें ये 10 टिप्स
केंद्र सरकार ने अब नो डिटेंशन पॉलिसी को खत्म करने का फैसला किया है. इस पॉलिसी के हटने के बाद क्या स्कूली शिक्षा बेहतर होगी. क्या इससे बच्चों को परीक्षा में फेल करना आसान होगा. इससे स्कूली शिक्षा कितनी बदल जाएगी. आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं कि इस पॉलिसी के हटने के बाद स्कूली शिक्षा पर क्या असर देखने को मिलेगा.