![आपकी स्किन है एक्ने प्रोन? मेकअप अप्लाई करते समय इन बातों का रखें ध्यान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/14/e6a4a1ed3cdc25acee2c4cd9fa231998_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
आपकी स्किन है एक्ने प्रोन? मेकअप अप्लाई करते समय इन बातों का रखें ध्यान
ABP News
हर किसी महिला को मेकअप करना बेहद पसंद होता है. ऐसे में एक्ने प्रोन स्किन पर मेकअप अप्लाई करते समय कुछ आसान टिप्स को ध्यान में रखें.
हर किसी मेकअप करना बेहद पसंद होता है. अधिकतर महिलाएं केजुअल आउटिंग्स से लेकर पार्टी फंग्शन में मेकअप करती है. असलियत में मेकअप करना जितना आसान दिखता है, वास्तव में उतना है नहीं. अपने स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए मेकअप प्रोडक्ट का चयन भी करना होता है और सबसे जरूरी मेकअप अप्लाई करना भी आपको उतने ही अच्छे से आना चाहिए. आप कितने भी महंगे प्रोडक्ट ले लें लेकिन आपको अच्छे से उसे अप्लाई करना नहीं आता तो आपको एक अच्छा लुक कभी नहीं मिल पायेगा. इन सब में अगर आपकी स्किन एक्ने प्रोन हो तो आपको खास ख्याल रखना पड़ता है, ऐसे में आपको एक्ने को हाइड ही नहीं करना है. साथ ही आपका लुक भी ब्यूटीफुल लगे ऐसा मेकअप अप्लाई करना होता है. चलिए हम यहां आपको बताते हैं कि एक्ने प्रोन स्किन पर मेकअप अप्लाई करते समय किन आसान टिप्स को ध्यान में रखना चाहिए.
फेसवॉश करें- अगर आपकी स्किन एक्ने प्रोन है तो मेकअप शुरू करने से पहले आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आपकी स्किन पानी से वॉश हो. मतलब, आपको फेस वॉश और पानी का इस्तेमाल करके अपनी स्किन को क्लीन करना है. कई बार महिलाएं अपने फेस को क्लींजिंग मिल्क से क्लीन करती हैं और फिर मेकअप अप्लाई करना शुरू कर देती हैं लेकिन एक्ने प्रोन स्किन की महिलाओं के लिए यह तरीका सही नहीं माना जाता है.