![आपकी सेहत ही नहीं दिल का भी ख्याल रखती है ब्रोकली, जानिए इसके लाजवाब फायदे](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/19/827470-brokli.jpg)
आपकी सेहत ही नहीं दिल का भी ख्याल रखती है ब्रोकली, जानिए इसके लाजवाब फायदे
Zee News
ब्रोकली स्किन के लिए काफी अच्छी होती है. ब्रोकली, झुर्रियों, फाइन लाइन्स जैसी समस्याओं को दूर करती है और ग्लो देती है.. जानिए इसके और भी फायदे
Broccoli benefits: फूल गोभी की तरह दिखने वाली ब्रोकली सेहत के गुणों से भरपूर है. फूलगोभी केवल सफेद रंग की होती है और ब्रोकली गाढ़े हरे रंग, बैंगनी और सफेद रंग में होती है. ब्रोकली को सूप या फिर सब्जी के तौर पर खाया जा सकता है लेकिन अगर आप चाहें तो इसे उबालकर और नमक के साथ भी खा सकते हैं. सेहत के लिहाज से ब्रोकली को काफी फायदेमंद माना जाता है.More Related News