
आपकी सुरक्षा का ध्यान रखेगा अमेजॉन का होम रोबोट 'एस्ट्रो', जानिए क्या है कीमत
Zee News
अमेजॉन एक बार फिर से अपने नए डिवाइस के साथ पेश है. इस बार कंपनी ने होम रोबोट होम असिस्टेंट रोबोट की घोषणा की है, जिसे कंपने ने एस्ट्रो नाम दिया है.
नई दिल्ली: अमेजॉन ने अपने लंबे समय से चर्चित होम रोबोट होम असिस्टेंट रोबोट की घोषणा की है, जिसे कंपने ने एस्ट्रो नाम दिया है. अब ये रोबोट वीडियो कॉल को संभाल सकता है, उपयोगकर्ताओं को पहचान सकता है और जब कोई कॉल करता है तो उन्हें ढूंढ सकता है. सिर्फ इतना ही नहीं, यह पहियों पर एलेक्सा की सभी सुविधाएं प्रदान करता है.
जानिए क्या है एस्ट्रो की कीमत
More Related News