
आपकी गलती से निकले हैं रुपये तो बैंक जिम्मेदार नहीं, CDRC ने SBI को दी क्लीन चिट
Zee News
अगर आपके बैंक खाते से किसी ने रुपये निकाल लिए हैं तो हर बार बैंक इसके लिए जिम्मेदार नहीं है. CDRC (Consumer Dispute Redressal Commission) ने गुजरात के अमरेली (Amreli) जिले के एक ऐसे मामले में बैंक को जिम्मेदार नहीं माना है.
अहमदाबाद: आज के दौर में बैंक खाता तो लगभग हर शख्स का है ही, इसलिए ये खबर पूरे देश के लिए बेहद अहम है. गुजरात के अमरेली जिले में एक रिटायर्ड टीचर के खाते से किसी ने रुपये निकाल लिए. जब इसकी शिकायत पीड़ित ने बैंक से की तो बैंक ने ग्राहक को ही जिम्मेदार ठहराया. अब इस मामले में CDRC ने भी पीड़ित को झटका देते हुए SBI को बड़ी राहत दे दी है. 2 अप्रैल 2018 को गुजरात के अमरेली जिले में एक रिटायर्ड टीचर कुर्जी जाविया (Kurji Javia) ने SBI से शिकायत की थी उसको किसी ने SBI का मैनेजर बताकर उससे एटीएम की जानकारी ली थी. बाद में जब उसके खाते में पेंशन आई तो उसके खाते से 41,500 रुपये निकाल लिए. पीड़ित ने जब इसकी शिकायत बैंक से की तो बैंक ने ग्राहक को ही जिम्मेदार ठहरा दिया.More Related News