
आपकी कार में लगे GPS से कट जाएगा Toll, अगले साल से शुरुआत, जानिए कैसे करेगा काम
Zee News
GPS Toll System: आने वाले समय में आपको किसी भी टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर रुक कर टोल देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
नई दिल्ली: GPS Toll System: आने वाले समय में आपको किसी भी टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर रुक कर टोल देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Road Transport, Highways and MSMEs Minister Nitin Gadkari) ऐलान कर चुके हैं कि पूरे देश में एक साल के अंदर टोल प्लाजा को खत्म कर दिया जाएगा. इसका मतलब ये नहीं है कि लोगों से टोल नहीं लिया जाएगा, बल्कि टोल वसूलने की व्यवस्था पूरी तरह से डिजिटल हो जाएगी. इसमें आपको कहीं रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Road Transport, Highways and MSMEs Minister Nitin Gadkari) ने कुछ दिन पहले ही संसद में ये ऐलान किया था कि एक साल के अंदर भारत के सभी टोल प्लाजा को हटा दिया जाएगा और नया GPS बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम (GPS Based toll collection system) लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक साल के अंदर हम सभी टोल बूथ को हटाने का काम करेंगे. जिसके बाद टोल ऑनलाइन इमेजिंग कि मदद से GPS से वसूला जाएगा.More Related News