
आपकी कार में नहीं होंगे ये फीचर तब भी नहीं पड़ेगा कोई खास फर्क, ये रही पूरी लिस्ट
ABP News
टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कई लोगों के लिए एक आकर्षक फीचर हो सकता है लेकिन नेविगेशन मोबाइल से किया जा सकता है. हेड-अप डिस्प्ले एक और फीचर है जिसे ऑटोमेकर द्वारा प्रीमियम के रूप में विज्ञापित किया जाता है.
मॉर्डन कारें ढेर सारी फीचर्स के साथ आ रही हैं. जहां कुछ फीचर्स आराम के रूप में आते हैं, वहीं कुछ सेफ्टी को बढ़ाते हैं. मॉडल में उपलब्ध फीचर्स और टेक्नोलॉजी की उपलब्धता के आधार पर कार की कीमत अलग-अलग वेरिएंट में अलग अलग होती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये फीचर्स वाकई जरूरी हैं या नहीं? खैर, जहां मॉर्डन कारों में दिए जाने वाले कुछ फीचर्स वास्तव में उपयोगी हैं, वहीं कुछ ऐसे हैं जो केवल प्रीमियम सेगमेंट को बढ़ाते हैं. यहां बताया गया है कि कार खरीदारों के लिए क्या जरूरी है और क्या नहीं.
कूल्ड ग्लोवबॉक्स: कूल्ड ग्लोवबॉक्स को अक्सर एक प्रीमियम फीचर के रूप में पेश किया जाता है लेकिन ऐसा ग्लोवबॉक्स आपके ड्रिंक को कितना ठंडा कर सकता है? कूल्ड ग्लोवबॉक्स और केयर केबिन के अंदर का तापमान वास्तव में बहुत अधिक अलग नहीं होता है. इसके अलावा, ग्लोवबॉक्स द्वारा पेश किए गए स्टोरेज स्पेस के बारे में सोचें. यह केवल दो तीन कोक केन तक ही स्टॉक कर सकता है.