
आपकी आवाज से कंट्रोल होगा ये स्मार्ट LED बल्ब, जानें हैरान कर देने वाले फीचर्स
ABP News
इस बल्ब को आप ऐप से कनेक्ट करके कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें कई तरह लाइट ऑप्शंस मिलेंगे, जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से बदल भी सकते हैं. आइए जानते हैं इसके दूसरे फीचर्स के बारे में.
कुछ समय पहले तक लोग अपने घर, ऑफिस में लाइट के लिए नॉर्मल बल्ब का इस्तेमाल करते थे, और आज भी करते हैं, लेकिन जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी और ज्यादा एडवांस्ड होती जा रही ही, घर की लाइट्स भी स्मार्ट रूप ले रही हैं. इस समय मार्केट में स्मार्ट LED बल्ब का चलन काफी तेजी से देखने को मिल रहा है. इन स्मार्ट LED बल्ब को आप अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं. सिस्का का Smart LED बल्ब मार्केट में आ गया है जोकि आपके घर को देगा स्मार्ट लाइट देने में मदद करेगा. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स. देगा स्मार्ट लाइटसिस्का मार्केट में एक भरोसेमंद और पॉपुलर ब्रांड है. अगर आप एक अच्छी कॉलिटी और एडवांस्ड फीचर वाला स्मार्ट बल्ब लेना चाहते है तो सिस्का Syska का नया Wi-Fi वाला LED बल्ब आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. यह 12W की रोशिनी के साथ आता है. इस LED बल्ब को आप अपनी आवाज़ से कंट्रोल कर सकते हैं. यह Alexa और Google Assistant के सपोर्ट के साथ आता हैं.More Related News