![आपकी आईडी पर कितने सिम चल रहे, इस तरह करें पता, फर्जी वाला ब्लॉक भी कर सकेंगे](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/12/11/988370-sim.jpg)
आपकी आईडी पर कितने सिम चल रहे, इस तरह करें पता, फर्जी वाला ब्लॉक भी कर सकेंगे
Zee News
कई बार आपको पता नहीं होता है कि आपकी आईडी (आधार कार्ड) पर कितने सिम चल रहे हैं. वहीं, कई बार फ्रॉड किसी की भी आईडी से सिम ले लेते हैं और गैरकानूनी कामों को अंजाम देते हैं.
नई दिल्लीः क्या आपकी आईडी पर कोई और आदमी सिम चला रहा है और आपको पता भी नहीं है. अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी आईडी पर कितने सिम एक्टिवेट हैं तो आप यह आसानी से पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको सरकार के टेलीकॉम विभाग के एक पोर्टल पर जाकर चेक करना होगा. जो सिम आपकी आईडी पर फर्जी तरीके से लिया गया है, उसे ब्लॉक भी कर सकेंगे.
कई बार फ्रॉड आपके नाम पर ले लेते हैं सिम दरअसल, कई बार आपको पता नहीं होता है कि आपकी आईडी (आधार कार्ड) पर कितने सिम चल रहे हैं. वहीं, कई बार फ्रॉड किसी की भी आईडी से सिम ले लेते हैं और गैरकानूनी कामों को अंजाम देते हैं. इससे जिसके नाम पर सिम है, उसके लिए मुश्किल पैदा हो जाती है.