![आपका Whatsapp भी हो रहा है बार-बार Logout? तुरंत करें यह काम, चुटकियों में हो जाएगी परेशानी खत्म](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/10/894181-14.jpg)
आपका Whatsapp भी हो रहा है बार-बार Logout? तुरंत करें यह काम, चुटकियों में हो जाएगी परेशानी खत्म
Zee News
क्या आपका भी वॉट्सएप बार-बार लॉगआउट हो रहा है? जी हां, कई लोगों का वॉट्सएप अपने आप लॉगआउट हो रहा है. किसी को समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा क्यों हो रहा है. आइए बताते हैं कि लॉगआउट होने के बाद आपको क्या करना होगा...
नई दिल्ली. Whatsapp का इस्तेमाल करोड़ों भारतीय करते हैं. कोरोना के चलते इस एप का इस्तेमाल भी ज्यादा हो गया है. चैटिंग के साथ-साथ वीडियो कॉलिंग का इस्तेमाल ज्यादा हो गया है. इस एप पर जरा सी भी खराबी आ जाए, तो सोशल मीडिया पर वॉट्सएप ट्रेंड करने लगता है. यूजर्स ट्विटर पर शिकायत की बौछार लगा देते हैं. इस बार अपने आप लोगों का वॉट्सएप लॉगआउट हो गया. जिसके बाद लोगों ने बवाल काट दिया. लेकिन बता दें कि अगर आपको भी इस तरह की परेशानी हो रही है, तो आप अकेले नहीं हैं. एक बग के चलते कई एंड्रॉयड यूजर्स का वॉट्सएप लॉगआउट हो रहा है. If you have been recently logged out from WhatsApp, on WhatsApp for Android, don't worry: it's a bug. You can log into WhatsApp again. कई एंड्रॉयड यूजर्स ने जब वॉट्सएप ओपन किया, तो उन्होंने खुद को लॉगआउट पाया. साथ ही एक मैसेज मिला. लिखा था, 'आपका नंबर अब वॉट्सएप के साथ रजिस्टर नहीं है. हो सकता है आपने किसी अन्य फोन पर रजिस्टर किया है. अगर आपने ऐसा नहीं किया है, तो अपने अकाउंट में वापस लॉगिन करने के लिए फोन नंबर को वैरिफाई करें. — WABetaInfo (@WABetaInfo)More Related News