
आने वाला है WhatsApp का नया फीचर 'चैनल्स'! जानिए क्या होगा बदलाव
Zee News
व्हाट्सएप कथित तौर पर चैनल्स नामक एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो आईओएस पर सूचना प्रसारित करने के लिए एक नया वन-टू-मेनी टूल है.
नई दिल्ली: मेटा के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप कथित तौर पर चैनल्स नामक एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो आईओएस पर सूचना प्रसारित करने के लिए एक नया वन-टू-मेनी टूल है. डब्ल्यूएबीटाइंफो के अनुसार, व्हाट्सएप स्टेटस टैब अपडेट्स का नाम बदलने की योजना बना रहा है ताकि इस सेक्शन के भीतर 'चैनल्स' को शामिल किया जा सके.
More Related News