![आनंद महिंद्रा को भाया सड़क पर दौड़ती 'ड्राइवरलेस' बाइक, कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/20/5fa7c3f188a2c545a972b29833bbac4f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
आनंद महिंद्रा को भाया सड़क पर दौड़ती 'ड्राइवरलेस' बाइक, कही ये बात
ABP News
Viral Video: उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इस बार एक और मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स बाइक की पिछली सीट पर आराम से बैठा है और वो बाइक तेजी से सड़क पर दौड़ रही है.
Viral Video: उद्योगपति और 'महिंद्रा एंड महिंद्रा' ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे दिलचस्प फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. इस बार उन्होंने एक और मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स बाइक की पिछली सीट पर आराम से बैठा है और वो बाइक तेजी से सड़क पर दौड़ रही है. इस वीडियो में आप देंखेंगे कि बाइक को चलाने वाला कोई नहीं है और वो शख्स पीछे की सीट पर बड़े आराम से बैठकर बाइक की सवारी कर रहा है.
दरअसल, इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर @DoctorAjayita ने शेयर किया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "एलन मस्क के ड्रावरलेस वाहन को लाने के इरादे को भारत में प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है." ये वीडियो उद्योगपति आनंद महिंद्रा को पसंद आ गया और उन्होंने अपने हैंडल पर इसे रीट्विट करते हुए लिखा, मुझे यह पसंद आया... मुसाफिर हूं यारों.... ना चालक है, ना ठिकाना....