![आनंद गिरि कौन हैं और महंत नरेंद्र गिरि के साथ उनके कैसे रिश्ते थे?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/130C9/production/_120652087_159883810_2817813948431984_1607544905007952100_n.jpg)
आनंद गिरि कौन हैं और महंत नरेंद्र गिरि के साथ उनके कैसे रिश्ते थे?
BBC
राजस्थान में पैदा होकर साधु बनने वाले आनंद गिरि कौन हैं जिनके बड़े-बड़े नेताओं से सीधे संबंध हैं?
उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की कथित आत्महत्या के मामले में उनके शिष्य आनंद गिरि के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है.
इस एफआईआर में बाघंबरी मठ के व्यवस्थापक अमर गिरि ने आनंद गिरि पर आरोप लगाया गया है कि महंत नरेंद्र गिरि पिछले कुछ समय से आनंद गिरी की वजह से तनाव में चल रहे थे जिसके चलते उन्होंने अपनी जान दे दी.
पुलिस ने इस मामले में आनंद गिरी समेत कई अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि के पास से एक कथित सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें आनंद गिरी का ज़िक्र है.
निरंजन अखाड़े के संत एवं बाघंबरी मठ के महंत नरेंद्र गिरि और उनके शिष्य आनंद गिरि के बीच विवादों का सिलसिला एक लंबे समय से चलता आ रहा है.
बता दें कि हिंदू धर्म में इस समय कुल 13 अखाड़े हैं. इनमें से आवाहन अखाड़ा, अटल अखाड़ा, महानिर्वाणी अखाड़ा, आनंद अखाड़ा, निर्मोही अखाड़ा, दशनामी, निरंजनी और जूना अखाड़ा आदि प्रमुख अखाड़ों में गिने जाते हैं.