
आधी रात को US फौज के लौटने का जमकर जश्न मनाते दिखे तालिबानी लड़ाके, देखें VIDEO
NDTV India
काबुल पर तालिबान ने 15 अगस्त को कब्जा किया था. 15 दिनों में ही अमेरिकी सैनिकों ने अपने नागरिकों और मददगारों की सुरक्षित वापसी को अंजाम दिया. अमेरिका ने करीब सवा लाख लोगों को अफगानिस्तान से इन 15 दिनों में बाहर निकाला.
अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान में 20 साल पुराने युद्ध का अंत (US Mission in Afghanistan Ends) हो गया है, हालांकि काबुल छोड़ने से पहले अमेरिकी सेना ने बड़ी ही सूझबूझ से हथियारबंद वाहनों को निष्क्रिय कर दिया ताकि उसका बाद में गलत इस्तेमाल न उन्होंने कहा कि ये विमान अब कभी हवा में नजर नहीं आएंगे. ज्यादातर विमान काम के नहीं रह गए थे. फिर इन्हें बेकार कर दिया गया. वहीं इस युद्ध के अंत के बाद तालिबान 2001 से कहीं ज्यादा मजबूत होकर अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज हो गया. सोशल मीडिया पर कई वीडियोज शेयर किए गए हैं, जिसमें अमेरिकी और नाटों सेनाओं के निकलने के बाद तालिबानी लड़ाके काबुल एयरपोर्ट में प्रवेश कर रहे हैं और हवा में फायर कर जश्न मना रहे हैं. लड़ाके आधी रात को ये फायरिंग करते दिखे.More Related News