
आधी रात को टूट जाती है नींद, तो रात में अच्छी और गहरी नींद लेने के लिए इन Home Remedies को आजमाएं
NDTV India
Home Remedies For Good Sleep: तनाव, खराब नींद की स्वच्छता या आदतों, गतिहीन जीवन शैली से होने वाली नींद की समस्याओं का घरेलू उपचारों किया जा सकता है. यहां कुछ ऐसे ही घरेलू उपाय बताए गए हैं जो बेहतर नींद दिलाने और दिमाग को शांत करने में मदद कर सकते हैं.
Ways To Get A Good Sleep: एक अच्छी तरह से आराम किया हुआ मन और शरीर हमें नए सिरे से शुरू करने, याददाश्त में सुधार करने, शरीर के कार्यों को बेहतर करने और यहां तक कि इम्यून सिस्टम को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है. हालांकि हम में से कई लोग 7-8 घंटे की आरामदायक नींद लेने में समर्थ नहीं होते हैं. कई लोग नींद की समस्या से पीड़ित हैं. ऐसे कई कारण हैं जो हमें रात के समय की नींद से वंचित कर सकते हैं जिनमें तनाव, खराब नींद की आदतें, कुछ स्वास्थ्य स्थितियां, शारीरिक गतिविधि की कमी आदि शामिल हैं. जबकि कई चीजों के लिए, दवा लेने की सलाह दी जाती है, तनाव, खराब नींद की स्वच्छता या आदतों, गतिहीन जीवन शैली से होने वाली नींद की समस्याओं का घरेलू उपचारों किया जा सकता है. यहां कुछ ऐसे ही घरेलू उपाय बताए गए हैं जो बेहतर नींद दिलाने और दिमाग को शांत करने में मदद कर सकते हैं.More Related News