
आधी रात के बाद Sidharth Shukla को हुई थी सीने में बेचैनी, मां को भी था बताया, पानी पीकर सोए सिद्धार्थ नहीं देख पाए अगली सुबह
ABP News
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) बुधवार शाम को अपनी मां के साथ सोसायटी के गार्डन में टहलते दिखे थे. सब कुछ नॉर्मल था और सब कुछ ठीक.
Sidharth Shukla Death Reason: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla Death) आज हमारे बीच नही हैं. गुरुवार की सुबह इस मनहूस खबर सभी को हिलाकर रख दिया. क्या टीवी इंडस्ट्री क्या बॉलीवुड भला कौन है जो इस खबर को सुनने के बाद ना रोया हो. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की शख्सियत ही ऐसी थी. 40 साल का नौजवान...जिनकी कद काठी और प्यारी मुस्कान हर किसी का दिल मोह ले. वहीं हर कोई ये जानने के लिए भी बेताब है कि भला सिद्धार्थ को हुआ क्या. हर समय फिट नजर आने वाले सिद्धार्थ को भला हार्ट अटैक कैसे आ गया. अब जो खबर सामने आई है उससे पता चलता है कि आधी रात के बाद सिद्धार्थ को सीने में हल्की बेचैनी महसूस हुई थी. रात को हुआ था सीने में दर्दमीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सिद्धार्थ शुक्ला बुधवार शाम को अपनी मां के साथ सोसायटी के गार्डन में टहलते दिखे थे. सब कुछ नॉर्मल था और सब कुछ ठीक. हर नॉर्मल परिवार की तरह सिद्धार्थ की मां और सिद्धार्थ भी समय से सो गए. लेकिन आधी रात के बाद लगभग 3 से साढ़े तीन बजे के बीच सिद्धार्थ को बेचैनी महसूस होने लगी. उन्हें सीने में दर्द लगा तो मां को जगाया. तब उनकी मां ने पानी दीया और इसके बाद सिद्धार्थ फिर से सोने चले गए. वो सो गए लेकिन हमेशा के लिए. गुरुवार की सुबह का सूरज सिद्धार्थ नहीं देख सके और उनके परिवार की रौशन जिंदगी में भी अंधेरा भर गया.More Related News