आधिकारिक रूप से महाराष्ट्र का सबसे बड़ा शहर बना पुणे, जानिए राज्य सरकार ने क्या आदेश पास किया
ABP News
पीएमसी के पास 2021-22 के लिए 8370 करोड़ रुपए का अनुमानित बजट है. शहरी विकास विभाग ने पिछले साल 23 दिसंबर को अधिसूचना जारी कर नए क्षेत्रों को शामिल करके पीएमसी की सीमाओं का विस्तार करने की घोषणा की थी.
पुणे: पुणे आधिकारिक तौर पर महाराष्ट्र में सबसे बड़ा भौगोलिक क्षेत्र वाला शहर बन गया है. राज्य सरकार ने कल मौजूदा शहर की सीमा में 23 नए गांवों को शामिल करने के लिए पुणे नगर निगम (पीएमसी) की सीमाओं का विस्तार करने का आदेश जारी किया था. नई शहरी सीमाओं के साथ पुणे देश का सातवां सबसे बड़ा शहर भी बन गया है. पीएमसी के पास8,370 करोड़ रुपए का अनुमानित बजटMore Related News