![आधार से ई मेल अपडेट करना है जरूरी, UIDAI ने ट्वीट कर बताया इसका फायदा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/10/19/1378055-aadhaar-card-update-zee-hindustan.png)
आधार से ई मेल अपडेट करना है जरूरी, UIDAI ने ट्वीट कर बताया इसका फायदा
Zee News
UIDAI ने अपने हालिया ट्वीट में यह कहा कि, अगर आधार धारक अपनी ई-मेल आईडी को आधार के साथ लिंक कर लेते हैं तो उनको काफी फायदा होगा. कहीं भी इस्तेमाल करने पर आधार नंबर जब भी उपयोग होगा तो उसी समय यूजर को उसकी जानकारी मिल जाएगी.
नई दिल्ली: आधार को जारी करने वाली संस्था UIDAI समय समय पर आधार यूजर्स को इससे संबंधित सलाह देती रहती है. अपने ताजा अपडेट में UIDAI ने आधार यूजर्स को ईमेल अपडेशन की सलाह दी है. संस्था ने बताया कि इससे ये आसानी से पता चल जाएगा कि आधार का प्रयोग कहां कहां पर हो रहा है. इससे काफी हद तक क्राइम पर रोक भी लगेगी. इस बारे में UIDAI ने ट्वीट कर जानकारी भी दी है.
क्या ट्वीट किया UIDAI ने
More Related News