
आधार ने बदल दी लापता दिव्यांग की जिंदगी, 6 साल बाद मिलवाया बिछड़े परिवार से
Zee News
एक परिवार के खोए हुए सदस्य को परिवार से वापस मिलाने में आधार ने एक बार फिर अहम भूमिका निभाई है. इस बार, एक 21 वर्षीय दिव्यांग युवक, छह साल तक लापता रहने के बाद अपने परिवार से वापस मिला है.
नई दिल्ली: मौजूदा वक्त में आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. हमें किसी भी तरह की सरकारी सुविधा का फायदा उठाने, बैंक में खाता खुलवाने, कहीं पर अपनी पहचान बताने, आदि कामों के लिए आधार की जरूरत पड़ती ही है. लेकिन अब इन कामों के अलावा आधार बिछड़े लोगों को उनके परिवार से मिलाने का काम भी कर रहा है.
आधार के जरिए अपने बिछड़े परिवार से मिला दिव्यांग युवक
More Related News