![आदित्य पुरी ने Paytm के कारोबारी मॉडल पर उठाए सवाल, कहा-'कैशबैक' के जरिये कंपनी ने ग्राहक जोड़े, वित्तीय सेवाएं देकर नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/15/fca26c6556afb62b2fd2a25b6ba1c015_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
आदित्य पुरी ने Paytm के कारोबारी मॉडल पर उठाए सवाल, कहा-'कैशबैक' के जरिये कंपनी ने ग्राहक जोड़े, वित्तीय सेवाएं देकर नहीं
ABP News
Aditya Puri View on Paytm: एचडीएफसी बैंक के पूर्व प्रमुख आदित्य पुरी ने पेटीएम के कारोबारी मॉडल पर सवाल उठाया. उनका मानना है कि कंपनी ने 'कैशबैक' देकर ग्राहक जुटाए है, वित्तीय सेवाओं के जरिये नहीं.
Aditya Puri View on Paytm: सीनियर बैंकर आदित्य पुरी ने वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम के कारोबारी मॉडल पर सवाल उठाते हुए कहा कि कंपनी ने 'कैशबैक' देकर ग्राहक जुटाए है, सेवाओं के जरिये नहीं. आदित्य पुरी ने शुरुआत से ही निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक की अगुवाई की थी और वर्ष 2020 में सेवानिवृत्त होने तक इसे क्षेत्र में सबसे बड़ा बैंक बना दिया.
कंपनी का मुनाफा कहां है- आदित्य पुरीआदित्य पुरी ने पेटीएम के कारोबारी मॉडल पर सवाल उठाया और यह सोचकर हैरानगी जताई कि अगर कंपनी इतने पेमेंट का प्रबंधन करती है तो इसका मुनाफा कहां है? आदित्य पुरी की तरफ से यह टिप्पणी दरअसल पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट के बीच आई है, जो अब उस कीमत से 75 फीसदी कम है जिस पर निवेशकों ने उन्हें आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में खरीदा था.