आदित्य ठाकरे जिस कंपनी के निदेशक थे, उसके रजिस्टर्ड पते पर क्या मिला? बीबीसी पड़ताल
BBC
बीजेपी ने जिस नंदकिशोर चतुर्वेदी के आदित्य ठाकरे के साथ संबंध होने का आरोप लगाया है, उनकी कंपनी कहां है और क्या काम करती है.
महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार के वन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे 2014 से 2019 तक पांच साल तक कोमो स्टॉक एंड प्रॉपर्टीज (एलपीपी) कंपनी के निदेशक पद पर थे.
आदित्य ठाकरे ने 2019 में कंपनी छोड़ दी थी. लेकिन वर्तमान में नंदकिशोर चतुर्वेदी, जिन पर हवाला ऑपरेटर होने का आरोप है, वे इस कंपनी के निदेशक हैं.
भाजपा ने इसी नंदकिशोर चतुर्वेदी के आदित्य ठाकरे के साथ संबंध होने का आरोप लगाया है.
भाजपा नेताओं ने मांग की है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को इस पूरे मामले की जांच करनी चाहिए.
ये कंपनी फिलहाल कौन सा व्यवसाय करती है? क्या नंदकिशोर चतुर्वेदी के साथ कोई संपर्क हो पाता है? इन बातों का पता लगाने के लिए हमने इस कंपनी के पते पर जाकर पूछताछ की.