![आत्महत्या की तरफ बढ़ते युवाओं को कैसे रोकें?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/14550/production/_119808238_p09rj1jk.jpg)
आत्महत्या की तरफ बढ़ते युवाओं को कैसे रोकें?
BBC
हर साल लाखों लोग आत्महत्या कर लेते हैं. इनमें बड़ी संख्या किशोरों और युवाओं की होती है.
दुनिया भर में हर साल लाखों लोग आत्महत्या कर लेते हैं. इनमें बड़ी संख्या किशोरों और युवाओं की होती है. पूरी दुनिया में 15 से 29 साल की उम्र के जितने लोगों की मौत होती है, उनमें आत्महत्या मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण है. भारत और पाकिस्तान से लेकर नाइजीरिया और फिनलैंड तक इस ट्रेंड को बदलने की कोशिश हो रही है. ऐसे में सवाल है कि क्या युवाओं को आत्महत्या करने से रोका जा सकता है, दुनिया जहान में इसी सवाल की पड़ताल, सुना रहे हैं मोहनलाल शर्मा. प्रोड्यूसर/ प्रेज़ेंटरः वात्सल्य राय/ मोहनलाल शर्मा ऑडियो/ वीडियो एडिटिंगः तिलक भाटिया/ देवाशीष कुमार (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News