)
आतिशी का दावा, जेल में केजरीवाल को जान का खतरा, हो सकता है ब्रेन स्ट्रोक
Zee News
दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने दावा किया है कि बीजेपी को पता था कि ट्रायल कोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट से भी केजरीवाल को बेल मिल जाएगी, इसलिए उन्हें सीबीआई के फर्जी मामले में गिरफ्तार करवा दिया.
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) नेता आतिशी का कहना है कि रात में सोते हुए अरविंद केजरीवाल का पांच से ज़्यादा बार ब्लड शुगर लेवल 50 के नीचे पहुंच गया. केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. सही मेडिकल सुपरविजन नहीं मिलने से शुगर लेवल नीचे जा रहा है और इससे व्यक्ति कोमा में जा सकता है, उसे ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है. दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि सीबीआई की गिरफ्तारी के जरिए बीजेपी जेल में अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को पूरी तरह क्षति पहुंचाने का षड्यंत्र कर रही है. बीजेपी को पता था कि ट्रायल कोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट से भी केजरीवाल को बेल मिल जाएगी, इसलिए उन्हें सीबीआई के फर्जी मामले में गिरफ्तार करवा दिया.