
आतिफ असलम का लेटेस्ट सॉन्ग 'अजनबी' रिलीज होते ही वायरल, देखें Video
NDTV India
आतिफ असलम (Atif Aslam) के नए गाने अजनबी (Ajnabi) को खूब पसंद किया जा रहा है.
बॉलीवुड और पाकिस्तान के जाने-माने सिंगर आतिफ असलम (Atif Aslam) और एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) का लेटेस्ट सॉन्ग 'अजनबी' (Ajnabi) शनिवार को रिलीज हो गया. इस गाने को आतिफ के फैन काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. गाने को फिलहाल ऑडियो फॉर्म में ही रिलीज किया गया है. 'अजनबी' सॉन्ग को खूब पसंद किया जा रहा है. आतिफ असलम के गाने वैसे भी युवाओं को बीच काफी मशहूर होते हैं. इस गाने से भी उन्हें और माहिरा खान का यही उम्मीद है. गाने के बोल हमेशा की तरह शानदार हैं.
More Related News