आतंक के गढ़ शोपियां में पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा, तरक्कियाती कामों का लिया जायज़ा
Zee News
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने शोपियां की सिविल सोसाईटी के अलग-अलग प्रतिनिधिमंडलों, संस्थानों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की और लोगों को विकास के कामों में हर मुमकिन मदद करने की यकीन दिहानी कराई.
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) ने अपने जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिर्फ एक ही लक्ष्य है कि इस देश को खुशहाल, महफूज और पुरअमन बनाना है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने यह बातें स्थानीय संगठनों के साथ बातचीत करते हुए आतंकियों का गढ़ कहे जाने वाले शोपियां में कही हैं.
केंद्र सरकार के ज़रिए चलाए जा रहे जन पहुंच कार्यक्रम के तहत कश्मीर पहुंचे अजय मिश्रा ने शोपियां के केल्लर में 98 लाख और जेनपोरा में 93 लाख से तैयार होने वाले दो इंडोर स्टेडियमों का ई-नींव पत्थर भी रखा. इसके अलावा उन्होंने जिला अस्पताल शोपियां में 25.45 लाख रुपये की अंदाजन लागत से स्थापित डायलिसिस यूनिट और ब्लड बैंक का उद्घाटन भी किया.