आतंक के खिलाफ पुलिसवालों को मिलेगा 'कवच', खरीदे जाएंगे 20 हजार से ज्यादा बुलेटप्रूफ जैकेट-हेडगियर
ABP News
जम्मू-कश्मीर सरकार ने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है. प्रदेश सरकार ने 20,000 से अधिक बुलेटप्रूफ जैकेट और हेडगियर खरीदने का फैसला किया है.
जम्मू-कश्मीर सरकार अपने पुलिसकर्मियों के लिए सुरक्षा उपाय के रूप में 20,000 से अधिक बुलेटप्रूफ जैकेट और हेडगियर खरीदने का फैसला किया है. केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद विरोधी अभियानों में पुलिस कर्मियों की बढ़ती हताहत के कारण निर्णय में तेजी लाई गई है. पुलिस सुरक्षा के साथ पुलिसकर्मियों को 11,900 बुलेटप्रूफ हेडगियर और 8,200 जैकेट खरीदेगी.
गृह विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस मुख्यालय ने हाल ही में बुलेटप्रूफ जैकेट, हेडगियर (पटका), वाहन, चश्मा और पोडियम सहित विभिन्न वस्तुओं की खरीद के लिए छह ई-निविदाएं जारी की हैं. बुलेटप्रूफ जैकेट तीन श्रेणियों में छोटे, मध्यम और बड़े हैं और कुल 11,900 बुलेटप्रूफ हेडगियर में से 4,900 जम्मू-कश्मीर पुलिस और 7,000 सीआरपीएफ जवानों को दिए जाएंगे.