
आतंक का डी कनेक्शनः भारत में त्योहार पर धमाके के लिए दाऊद के भाई अनीस को थी फंडिंग-हथियार सप्लाई की जिम्मेदारी
ABP News
Exclusive: दिल्ली पुलिस गिरफ्तार आतंकियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि दो आतंकी पाकिस्तान से ट्रेनिंग करके लौटे थे और दोनों को टारगेट सेलेक्ट कर धमाका करने को कहा गया था.
नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस कि गिरफ्त में आए छह आतंकियों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पाकिस्तान से ट्रेनिंग करके लौटे दोनों आतंकियों को टारगेट सेलेक्ट करके धमाके करने थे. इसके लिए मुंबई धमाके की तर्ज पर डी कंपनी अपने पुराने और विश्वसनीय साथियों का इस साजिश में इस्तेमाल करना चाह रही थी. दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए समीर पहले भी डी कंपनी के लिए काम कर चुका है.
गिरफ्तार समीर ने ही रायबरेली के मूलचंद उर्फ लाला को हायर किया था. मूलचंद को विस्फोटक और हथियार इधर से उधर ले जाने के लिए रखा गया था. इससे पहले ये आतंकी किसी घटना को अंजाम देते सतर्क दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.