आतंकी हमले में बिहारियों की मौत नाराज चिराग ने CM नीतीश पर साधा निशाना, पूछा- लोगों को क्यों जाना पड़ा बाहर?
ABP News
चिराग ने ट्वीट कर कहा, ' बिहार का बेटा कश्मीर में मारा जा रहा है. आजीविका कमाने गया था, मौत मिली. जहां सुरक्षा का खतरा है, वहां बिहार के लोगों को क्यों जाना पड़ा, क्योंकि बिहार में काम नहीं है.'
पटना: जम्मू कश्मीर में बीते कुछ दिनों में हुए आतंकी हमले में अब तक बिहार के चार लोगों की मौत हो गई है. रविवार को हुए हमले में अररिया के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि इससे पहले भागलपुर के वीरंजन पासवान और बांका के अरविंद कुमार शाह की आतंकियों ने हत्या कर दी थी. ये दोनों श्रीनगर में रहकर गोलगप्पे बेचने का काम करते थे. एक के बाद एक चार-चार बिहारियों के जम्मू कश्मीर में मारे जाने के बाद सूबे के सियासी पारा चढ़ गया है.
चिराग ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
More Related News